गाजीपुर: RPF कांस्टेबल की हत्या के मामले में वांछित संदिग्ध की एसटीएफ के साथ मुठभेड़, मौत

पिछले महीने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध शराब तस्कर मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ गाजीपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ ​​सोनू के रूप में हुई है, जो सोमवार रात हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया।

मंगलवार की सुबह गाजीपुर के जिला अस्पताल में जाहिद को मृत घोषित कर दिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश के अनुसार, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा इकाई और स्थानीय गाजीपुर पुलिस टीम इस ऑपरेशन का हिस्सा थी। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पटना निवासी जाहिद उर्फ ​​सोनू घायल हो गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राजा ने कहा, “जाहिद 19-20 अगस्त की घटना का मुख्य साजिशकर्ता था। हमें उसके बारे में इनपुट मिले थे कि वह फिर से दिलदारनगर के पास उसी मार्ग पर शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ की नोएडा इकाई की एक टीम ने जाहिद को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।”

दो आरपीएफ कांस्टेबलों की मौत

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवा बैठे। 19-20 अगस्त की रात को तस्करों ने कांस्टेबलों पर हिंसक हमला किया, न केवल उन पर हमला किया बल्कि उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस क्रूर कृत्य ने आक्रोश पैदा कर दिया है और रेलवे पेशेवरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

LIVE TV