प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर, UAE ने किया बड़ा ऐलान

(माही)

प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है । सरकार इससे बचने के लिए कई तरह के प्रयास किया करती है । सरकार ने इससे निजात पाने के लिए कई सारे नियम बनाए । लेकिन तब तक जनता अवेयर नहीं होगी ,तब तक इसका समाधान नहीं निकाला जा सकता । ऐसे में अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से निजात पाने के लिए एक नई घोषणा की है ।

प्लास्टिक की खाली बोतलों को जमा करने पर मिलेगी फ्री यात्रा

एक रिपोर्ट के अनुसार, UAE की राजधानी अबु धाबी में नगर पालिकाओं और परिवहन विभाग के एकीकृत परिवहन केंद्र (ITC) ने सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई घोषणा की है । जिसमें यात्री को प्लास्टिक की खाली बोतलों (Empty Plastic Bottles) को जमा करने पर फ्री की यात्रा करने को मिलेगी । हर खाली प्लास्टिक की बोतल में अंक मिलेगा । इसके लिए यात्रियों को खाली प्लास्टिक बोतलें जमा करनी होगी । इन अंक की मदद से सार्वजनिक परिवहन की बसों (Public Transport Bus) में किराए के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा ।

प्लास्टिक को जमा करने के लिए स्थापित की जाएगी मशीन

अबू धाबी के मुख्य बस स्टेशन में प्लास्टिक की खाली बोतलों को जमा करने के लिए एक मशीन स्थापित की जाएगी । जिसका नाम ‘प्वाइंट्स फॉर प्लास्टिक: द बस टेरिफ’ रखा गया है । 600 मिली या उससे कम को 1 अंक मिलेगा , और 600 मिली से अधिक की बोतलों को 2 अंक मिलेंगे ।

LIVE TV