अब गैस के सहारे ‘उड़ने’ वालों की हवा निकालेगी मोदी सरकार!
नई दिल्ली। मोदी सरकार जल्द ही एक ऐसा नियम बनाने वाली है जिससे सभी कार रखने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल मोदी सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे कार मालिकों की गैस सब्सिडी खत्म हो सकती है। मोदी सरकार यह प्रस्ताव एलपीजी सब्सिडी में खर्च होने वाले पैसे को बचाने के लिए कर रही है।
खबरों के मुताबिक वहीं खबर है कि पूरा प्रस्ताव तैयार करने के लिए कई जिलों के आरटीओ ऑफिस से डाटा जुटा लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में वे लोग भी सब्सिडी ले रहे हैं, जिनके पास दो से तीन कारें हैं। ऐसे में मोदी सरकार का एलपीजी सब्सिडी का पैसा बचाने के लिए यह कदम उठा सकती है।
राम मंदिर : सिब्बल पड़े अकेले, दलील पर नाराज वक्फ बोर्ड
बता दें कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल उन लोगों को सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया था, जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है। साथ ही सब्सिडी छोड़ने के लिए मोदी सरकार लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए एक ‘Givitup’ भी चला रही है।
मनी लांड्रिंग मामले में बढ़ीं मीसा भारती की मुश्किलें, ED ने जारी किया नोटिस
केंद्र सरकार ने सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का विकल्प अपनाकर 3.6 करोड़ फर्जी कनेक्शन पर धावा बोला था। इससे सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये बचाए थे। हालांकि सभी कार मालिकों से सब्सिडी वापस लेना मोदी सरकार के लिए आसान नहीं होगा।