आरोपियों के दबाव में आकर गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- अंशुल जैन

बदायूं। बदायूं में दो दिन पूर्व हुई गैंगरेप की घटना से दुखी होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि आरोपी लोग दवाव बना रहे थे जिसके चलते लड़की ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

बदायूं

जनपद के मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव में दो  दिन पहले एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। आरोपियों ने मां के सिर पर तमंचा रखकर बेटी को अगवा किया था और पड़ोस के स्कूल में उसके साथ गैंगरेप किया था। जिसमे तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

परिजनों का कहना है कि कल जब लड़की को हॉस्पिटल लाये थे तो आरोपी पक्ष के लोगो ने उसे घेरा था और लालच भी दिया कि मुकदमा वापस लो हम लोगो ने मना कर दिया तो वह लोगो पूरे परिवार को मारने की धमकी देकर गए। उसी से भयभीत होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े: रात के 12 बजे मां को तमंचे से डराकर तीन युवकों ने किया युवती से गैंगरेप

रेप पीड़िता की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हडकंम्प मच गया। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। एसएसपी का  कहना है की मामले की जांच की जा रही है अति शीघ्र ही पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV