मां लक्ष्मी की चाहते हैं कृपा तो शुक्रवार को करें ये उपाय
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी का दिन माना गया है, जिन्हें धन की देवी माना जाता है. इस दिन मां के भक्त पूजा के साथ व्रत भी रखते हैं. इस व्रत से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है.
माता के आशीर्वाद से भिखारी भी करोड़पति बन जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करता है. उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आज के समय में बिना धन-दौलत के आपकी कोई कद्र नहीं है. इनकी पूजा से धन-दौलत के साथ व्यक्ति के यश में भी वृद्धि होती है.
शुक्र ग्रह का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. इसको खुश करने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. शुक्र ग्रहों में सबसे चमकदार और प्रेम का प्रतीक होता है.
इंसान धन कमाने के कई कार्य करता है. लेकिन कभी-कभी मेहनत का फल नहीं मिलता है. कभी-कभी लोग पैसा जल्दी कमाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा धन ज्यादा समय के लिए नहीं टिकता है.
शास्त्रों में भी कहा गया है कि धन की प्राप्ति करनी है सही मार्ग अपनाओं, जिससे बाद में कोई कष्ट न हो. अगर आप भी हमेशा धनवान बने रहना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन उपायों से कभी धन की कमी नहीं होगी.
शुक्रवार को करें ये काम
इस दिन स्नान करने से पूर्व पानी में चन्दन मिलाएं.
शुक्रवार के दिन चांदी, चावल, दूध, दही, सफेद चन्दन, सफेद वस्त्र और सुगन्धित चीजें किसी पुजारी की पत्नी को दान करने से विशेष लाभ मिलता है.
सफेद गाय को आटा खिलाएं.
दूध से बने हुए पदार्थ बांटना चाहिए. इस दिन कोई भी सफेद चीज स्वयं नहीं ग्रहण करनी चाहिए.
जीवन में आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन 21 कंजकों को खीर और मिश्री खिलाएं.
श्रृंगार की वस्तुएं सुहागिन महिलाओं को दान करना शुभ होता है.
चन्दन की लकड़ी या चांदी का टुकड़ा किसी नदी या नहर में प्रवाहित करें.
कौवों और गरीबों को खीर खिलानी चाहिए.