68 लाख युवाओं को CM योगी की सौगात, मुफ्त में मिलेगा टैबलेट व स्मार्टफोम, जानें और क्या-क्या हुई घोषणा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने राज्य के 68 लाख से अधिक युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोम देने का फैसला लिया है। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई है। बैठक में कहा गया कि कोरोना काल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन माध्यमों से ही अपनी शैक्षिक गतिविधियां जारी रख पाए हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं और युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण की आवश्यकता को महसूस किया गया है। इसलिए प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे।

आदेश की मुख्य बातें-

  • कुल 68,30,837 युवाओं को मिलेगा टैबलेट व स्मार्टफोन।
  • सबसे ज्यादा उच्च शिक्षा में 50,21,277 विद्यार्थी चिन्हित किए गए।
  • तकनीकी शिक्षा (डिग्री) में 1,95,022 व तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा) में 2,29,703 लाभार्थी चिन्हित।
  • कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत 5 लाख और प्रशिक्षित 3 लाख चिन्हित।
  • सेवा पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक 1 लाख, ITI में प्रशिक्षणरत 1 लाख 29 हज़ार चिन्हित।
  • चिकित्सा शिक्षा में 1,34,655, पैरामेडिकल व नर्सिंग में 1,71,180 और MSME योजना के तहत 50 हज़ार लाभार्थी चिन्हित।
LIVE TV