अब से 75 दिनों के लिए सभी वयस्कों को दिया जाएगा, मुफ्त कोविड बूस्टर डोज

pragya mishra

सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य से अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की लक्षित जनसंख्या में  से केवल 1 प्रतिशत से भी कम लोगो को एहतियाती डोज पिलाई गयी है।इसलिए सरकार ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज से 75 दिनों के लिए सभी वयस्कों को मुफ्त कोविड बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है।

बता दें कि अधिकारियों ने कहा कि सभी वयस्क आज से अगले 75 दिनों में एक विशेष अभियान के तहत सरकारी केंद्रों पर कोरोनोवायरस वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर डोज ले सकते हैं। तीसरी डोज के कवरेज में सुधार लाने के उद्देश्य से यह अभियान भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार के द्वारा चलायी जा रही ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।

जैसा कि अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की लक्षित आबादी में 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है।मीडिया के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के अनुमानित मात्र 16 करोड़ टारगेटेड आबादी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं में से  केवल 26 प्रतिशत लोगो को ही बूस्टर डोज मिली है।

 

 
LIVE TV