गाजियाबाद के डॉक्‍टर ने फ्री में किए 101 ऑपरेशन, जानें क्या है वजह

(कोमल)

उत्‍तर प्रदेश में योगी की सरकार दोबारा बनने पर गाजियाबाद के एक डॉक्‍टर ने 101 लोगों के कान के पर्दे का फ्री में ऑपरेशन कर डाला. ये ऑपरेशन 10 दिन में किए गए हैं. ऑपरेशन कराने वाले मरीज देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए थे. डॉक्‍टर ब्रजपाल त्‍यागी पूर्व में डासना जेल में कान के पर्दों का ऑपरेशन कर वर्ल्‍ड रिकार्ड बना चुके हैं. वे इस तरह के फ्री कैंप लगाते रहते हैं।

डा. ब्रजपाल त्‍यागी ने बताया कि चुनाव के दौरान यह सोचा था कि योगी आदित्‍यनाथ की सरकार अगर प्रदेश में दोबारा बनती है, तो गरीब लोगों के कुछ काम करेंगे. हालांकि पहले यह तय नहीं किया था कि क्‍या और कैसे करेंगे. लेकिन सरकार बनने के बाद तय किया कि कैंप लगातार 101 लोगों का फ्री में ऑपरेशन करेंगे. इसी को ध्‍यान में रखते हुए 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कैंप लगातर ऑपरेशन किए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि फ़्री कान के पर्दों का ऑपरेशन का खर्च अवेकनिंग इंडिया फ़ाउंडेशन व हर्ष ई.एन.टी अस्पताल ने उठाया है. ये दोनों संस्था स्‍वयं उनके द्वारा संचालित की जा रही हैं. कैंप में आने वाले मरीज हरियाणा , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान से प्रमुख रूप से थे. उन्‍होंने बताया कि सात अप्रैल को अस्पताल का 25वां स्थापना दिवस भी था, इस वजह से उसी दिन ऑपरेशन की शुरुआत की गयी।

उन्‍होंने बताया कि अस्‍पताल में वर्ष 2015 में 55 कान के पर्दे 18 घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करा चुके हैं. उसके बाद से तीन साल लगातार गाजियाबाद के डासना जेल में कान के पर्दों के ऑपरेशन के लिए पहला अस्‍पताल अंदर ही बनाया. वर्ष 2019 में 100 कान के पर्दे बनाकर वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया. अब 2022 में 101 कान के पर्दे फ़्री में बनाकर डॉक्टर बी पी त्यागी ने अपने ही100 ऑपरेशन का रिकार्ड तोड़ा है।

ऑपरेशन में ये रहे शामिल

डॉक्टर बी पी त्यागी (सीईओ, हर्ष ईएनटी अस्पताल ), डॉक्टर नियति (निदेशक, अवेकनिंग इंडिया , डॉक्टर मानिका , डॉक्टर अर्जुन , डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर अरविंद डोगरा , डॉक्टर असद , डॉक्टर अरशद , डॉक्टर सैफी , डॉक्टर अमित (जमसेदपुर) , डॉक्टर सागर (वर्धा ), डॉक्टर संजीव (ग़ाज़ियाबाद) , डॉक्टर प्रसून (अलीगढ़), शेखर मिश्रा, दीपंकर, ललित, मिन्नी,सचिन, गौरव, रेशमा व अस्पताल के अन्‍य स्टाफ ऑपरेशन में शामिल रहे।

LIVE TV