यूएसः फ्लोरिडा के स्कूल में पूर्व छात्र ने की अंधाधुंध फायरिंग, 17 की मौत

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बुधवार को एक स्कूल में गोलीबारी में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

फ्लोरिडा

ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इजरायल ने मीडिया को बताया कि 12 लोगों की स्कूल की इमारत के अंदर दो इमारत के बाहर और एक की नजदीकी सड़क पर मौत हो गई। इसके अलावा दो घायलों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमेन डगलस हाई स्कूल में हुई जिसे पिछले वर्ष फ्लोरिडा का सबसे सुरक्षित शहर चुना गया था।

स्कूल प्रशासन ने बताया यह घटना तब हुई जब छात्र स्कूल से जा रहे थे।

हमलावर की पहचान स्कूल के ही 19 वर्षीय निष्काषित छात्र निकोलौस क्रूज के रूप में हुई है। उसे गोलीबारी के तुरंत बाद पकड़ लिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने एआर-15 अर्ध-स्वचालित राइफल बरामद की है।

पुलिस ने संदिग्ध को स्कूल से 1.6 किलोमीटर के दायरे में ही पकड़ लिया था।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “फ्लोरिडा में गोलीबारी की भयावह घटना के पीड़ितों व उनके परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। किसी भी अमेरिकी स्कूल में कभी किसी बच्चे, शिक्षक या किसी और को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।”

LIVE TV