IPL 2021: प्लेऑफ की तस्वीर साफ, इन टीमों के बीच होगा मुक़ाबला, जानें कब, कहां और किस दिन

आईपीएल 2021 (IPL 2021) लीग मुक़ाबलों के अंत के साथ आब ये साफ हो गया है कि प्लेऑफ में किस टीम का मैच किसके साथ, कहां और किस दिन होना है। पॉइंट्स टेबल पर टॉप दो में काबिज़ होने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच पहला क्वॉलिफायर कल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले का विजेता सीधा फ़ाइनल में एंट्री करेगा। वहीं सोमवार को कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच पहला एलिमिनेटर शारजाह में आयोजित होगा।

शुक्रवार शाम अबू धाबी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सनराईज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) बीच हुए मुक़ाबले में मुंबई को प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए हैदराबाद को कम से कम 170 रनों से हराना था। तब जा कर उसका नेट रनरेट कोलकाता से बेहतर होता। इसके मद्देनज़र मुंबई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 235 रनों का विशाल लक्ष्य हैदराबाद को दिया। प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए मुंबई को ज़रूरत थी कि हैदराबाद को 64 के स्कोर पर रोका जा सके, जो पिच को देखते हुए लगभग नामुमकिन था। हालांकि मुंबई ने हैदराबाद को 193 के स्कोर पर रोकने पर कामयाब हुई और मैच को जीत लिया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने में असफल रही। जिसके बाद ये साफ़ हो गया कि अब कोलकाता चौथे स्थान पर बनी रहेगी और नॉकआउट मुक़ाबले खेलेगी।

अब कल यानि रविवार को शाम साढ़े सात बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहला क्वॉलिफायर मुक़ाबला खेलने मैदान में उतरेंगी। इस मुक़ाबले में जो जीतेगा वो सीधे फाइनल में दाखिल हो जाएगा, वहीं हारने वाली टीम के पास वापसी करने का एक और मौका होगा। पहला क्वॉलिफायर मुक़ाबला हारने वाली टीम एलिमिनेटर विजेता के साथ खेलेगी। वहीं शारजाह में खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुक़ाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर आमने सामने होंगी। ये मुक़ाबला 11 अक्टूबर यानि सोमवार को शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल यूएई में ही खेले गए आईपीएल सीजन में भी दिल्ली और बंगलौर ने प्लेऑफ में बनाई थी, लेकिन दोनों टीमें अपना पहला ख़िताब नहीं जीत सकी थीं।

LIVE TV