जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया, “सुरक्षाबलों ने खानबल क्षेत्र के बिनपोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद क्षेत्र को चारो तरफ से घेर लिया।”
जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जैसे ही राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम वहां पहुंची, आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।”

वहीं क्षेत्र में कुछ युवाओं ने सुरक्षाबलों के अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई।

यह भी पढ़े: पुलिस की लापरवाही के चलते छोटी सी झड़प ने लिया भयंकर लड़ाई का रूप।

एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और बारामुला से बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है।

LIVE TV