आसमान से बरसे आग के गोले, बेघर हुए गरीब

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। आसमान से आग के गोले बरसने से लोगो के बीच सनसनी मची गई है। लोग घबरा कर आसमान पर नज़र उठाकर ये देखने लगे के आखिर आसमान से आग के गोले कौन बरसा रहा है।

MEERUT

दरअसल मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के माछरा गांव के निवासी बलजीत त्यागी की झोपड़ी पर आसमान से कोई ज्वलनशील वस्तु तेज आवाज के साथ नीचे गिरी जिससे उसकी झोपडी में आग लग गयी। आग लगने के बाद उसके यहाँ अफरा तफरी मच गई। सभी परिवार के लोग झोपड़ी खाली करके बाहर आ गये । झोपड़ी के पास खड़ी कार ने भी आग पकड़ ली मगर गनीमत रही गाँव के लोगो ने पानी से आग बुझा कर आग पर काबू पा लिया।

आग बुझाने के बाद जब लोग झोपड़ी के पास गए तो विस्फोटक वही पड़ा था। गाँव वालो ने पुलिस को सुचना देकर मौके पर बुला लिया। गाँव वालों ने पुलिस को बताया के एक हवाईजहाज आसमान से कुछ विस्फोटक पर्दाथ फेक रहा जिससे झोपडी में आग लग गई। ये सारा वाकया किसी ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया जिसमे एक हवाईजहाज आसमान में किसी प्रकार की आतिशबाज़ी करता हुआ जा रहा है जो तेज आवाज़ के साथ हवा में विस्फोट हो रहे है। घटना के बाद गांव में दहशत का मौहाल बना हुआ है वही एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया के आसमान से किसी एयरक्राफ्ट से कोई विस्फोटक वस्तु गिरने से आग लग गयी है।

यह भी पढ़े: राजधानी में ‘डबल मर्डर’ से हिला पुलिस प्रशासन, परिजनों ने भी लगाया आरोप

मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुँचकर विस्फोटक पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया है। विस्फोटक पर वर्निंन लोसिवे लिखा है और फोरेंसिक टीम जाँच में जुट गयी है कि आखिर ये क्या था और कहाँ से आया है।

LIVE TV