SBI की मुख्य शाखा में लगी आग, जलकर राख हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। हज़रतगंज के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बिल्डिंग की 9 वी मंज़िल पर लिफ्ट के मशीन रूम से धुंआ और आग की लपटें उठने लगी। एसबीआई की मुख्य शाखा में सुबह सभी कर्मचारी कार्यालय पहुँच रहे थे कि प्रशासनिक भवन में आग लग गई।

sbi me aag

 

आग लगने के बाद एसबीआई की बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठता देख मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत फायर स्टेशन  को दी। सूचना के बाद  पहुंची कई फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल तब तक महत्वपूर्ण दस्तावेज और काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: काले कपड़े वालों को नहीं मिली योगी के कार्यक्रम में एंट्री, लोगो को रखा गया पान-मसाले से दूर

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे सीएफओ अभय भान पांडेय ने बताया कि सूचना आयी थी कि हज़रतगंज के एसबीआई में आग लग गयी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। एसबीआई की लिफ्ट मशीन रूम में आग लगी थी जिसको बुझा लिया गया है और इसमें कोई हताहत नहीं है।

LIVE TV