मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल अधिकारी झुलसा

मुंबई के बोरिवली स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में लगी है। इस हादसे में एक दमकल अधिकारी गंभीर रूप से झुलस गया हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भीषण है कि पूरा इलाका धुएं के गुबार से काला पर गया है। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सकरी रास्ता होने की वजह से दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही है।

Image

वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। अधिकारियों ने आसपास की इमारतों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है।

LIVE TV