गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, मिर्ज़ापुर के बाद फिल्म वर्चस्व में दिखेगी माफिया ताकत और गुटबाजी

ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि मे अपराध और दबंग माफिया की कहानियों ने फिल्म मेकर्स को काफी आकर्षित किया है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, मिर्ज़ापुर, रक्तआंचल को दर्शकों ने काफी सराहा है। वहीं अब निर्देशक मनीष सिंह झारखण्ड के धनबाद जिले पर कोयला की खान के व्यवसाय में माफिया ताकत और गुटबाजी पर आधारित फिल्म वर्चस्व का निर्देशन करेंगे। जिसका निर्माण कुर्जी प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

इस फिल्म के निर्माता हुसैन कुर्जी है और इस फिल्म की कहानी को लिखा है राजेश एम शर्मा ने। वहीं इस फिल्म का पोस्टर लांच कर दिया गया है। लॉकडाउन खत्म होते ही इस फ़िल्म की शूटिंग धनबाद में होगी।

गोपालगंज जिले के लिए ख़ुशी की बात यह है की इस फिल्म की पुरी कास्टिंग इसी जिले के गांव हलुवार के युवा सोनू सिंह राजपूत ने की है जो पिछले चार सालों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक बतौर कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे कार्य करते हुए काफी सारे टीवी धारावाहिको और वेब सीरीज के लिए कास्टिंग कर चूके हैं। जिनमे मुख्यतः सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, हम साफ़ साफ़ हैं।

LIVE TV