कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रूपये कपड़ों के साथ जिंदा जला मैनेजर

दिलीप कुमार

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्थीत एक कपड़े की दुकान में आग लगने की ख़बर सामने आई है। इस हादसे में दुकान के मैनेजर की झुलस के मौत हो गई। कपड़े की दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की ख़बर पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग बुझाई।

आपको बता दें कि नारायणपुर के सिटी कोतवाली इलाके में स्थित मानसरोवर नाम की एक कपड़े की दुकान में करीब एक से डेढ़ बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट के वजह से भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी बिकराल थी कि कुछ ही मनटों में आग इमारत के तीनों मंजिल में फैल गई। जलती हुई बिल्डिंग को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए हर संभव त्वरित प्रयास की। दुकान में जब आग लगी उस दौरान दुकान के अंदर ग्राहक और कर्मचारी समेत कुल 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

आग की लपटे उठते ही दुकान के अंदर मौजूद सभी लोगों को आनन फानन में दुकान से बाहर निकाला गया, लेकिन दुखद यह रहा कि दुकान का मैनेजर फंसा रह गया। इस हादसे में दुकान का मैनेजर जिंदा जल गया, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया।

हादसे में मैनेजर की पहचान जैनेंद्र जैन के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ का रहने वाला था। वहीं दुकान में लाखों रूपये के कपड़े भी जलकर राख हो गया।

LIVE TV