FCI के सामने ट्रक में भरे गेंहू में पानी मिलाने की वीडियो आया सामने, डीएम ने की कार्यवाही

REPORT BY DARPAN SHARMA 

हापुड़ में बनी भारत की दूसरे नंबर की FCI के सामने ट्रक में भरे गेंहू में पानी मिलाने की वीडियो सामने आने के बाद जिला खाद्य विपरण अधिकारी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकलिस्ट कर किया है.

बता दे की दो दिन पूर्व गेंहू में पानी मिलाने के वीडियो की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपरण अधिकारी सुरेश यादव व् अन्य अधिकारियो को मौके पर भेजकर जांच कराई.

डीएम की कार्यवाही

जिसमे जाँच में पाया गया की गेंहुओ में पानी मिलाया जा रहा था और गेंहु में भी नमी थी जिसकी रिपोर्ट जाँच अधिकारी सुरेश यादव ने जिलाधिकारी को भेज दी और मामला का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट कर दिया।

हापुड़ में गरीबो के अन्न पर डाका डालने वालो पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार मैं नीलकण्ठ रोड़ लाइंस मोदीनगर रोड़ गाजियाबाद को गेंहू की गुणवत्ता से खिलवाड़ और गरीबो के अन्न पर डाका डालने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

जिसके बाद मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है दरअसल आपको बता दे कि देश के दूसरे नम्बर की FCI हापुड़ के मेरठ रोड़ पर स्थित है. यहां से गरीब जनता के लिए हर रोज अन्न ट्रको में भरकर जाता है. लेकिन कुछ ट्रक चालक चंद रुपये के लालच में उस ट्रक से गेंहू की कुछ बोरियो को उतार लेते है और उसकी पूर्ति करने के लिए अन्य गेंहूओ की बोरियो में पानी मिला देते है.

गोंडा शहर में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, विधायक के न मिलने पर काटा हंगामा

FCI के गेंहू में पानी मिलाते युवक की एक वीडियो भी सामने आई थी। जिससे की ट्रक का बजन उतना ही रह सके जब इस मामले का पता डीएम अदिति सिंह को चला तो डीएम अदिति सिंह ने जिला खाद्य विपरण अधिकारी और अन्य अधिकारियो को भेजकर मामले की जांच कराई तो जांच में पाया गया कि हापुड में FCI के सामने गरीबो के अन्न पर डाका डाला जा रहा है.

गेंहू में नमी भी थी और गेंहुओ की बोरी में पानी मिलाया जा रहा है. जिसकी जाँच करके  जिला खाद्य विपरण अधिकारी सुरेश यादव ने डीएम को भेज दी। जाँच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ठेकेदार को बेलक लिस्ट कर दिया।

LIVE TV