कोई नहीं कर पाएगा आपकी प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़, फेसबुक ने लॉंच किया फोटो गार्ड टूल

फोटो गार्डनई दिल्ली। हम जब भी फेसबुक पर कोई फोटो डालते हैं या अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज करते हैं तो हमारे दोस्त उसे लाइक और कॉमेंट करते हैं। यहां तक तो ठीक है पर कई बार हमारी फ्रेंड लिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो हमारी फोटो को सेव कर उसका ग़लत इस्तेमाल करते हैं। लड़कियों को इस बात का डर सबसे ज़्यादा होता है। पर इस समस्या से निपटने के लिए फेसबुक ने बुधवार को भारतीय यूजर्स के लिए फोटो गार्ड नाम का टूल लॉंच कर दिया है।

फोटो गार्ड टूल के आने के बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो को ना कोई डाउनलोड कर सकेगा, ना शेयर कर सकेगा और ना ही स्क्रीनशॉट ले सकेगा।

यह भी पढ़ें – सांपों के डर से सहमा है यूपी का ये गांव

इसके अलावा फेसबुक ने फेसबुक प्रोफाइल फोटो के लिए नया डिजाइन भी रिलीज किया है। इस फीचर का एक फायदा ये भी है कि जो लोग फेसबुक पर आपके फ्रेंड नहीं हैं वे अपनी प्रोफाइल फोटो में आपको टैग भी नहीं कर सकते। बड़ी बात ये है कि यह फीचर्स फिलहाल केवल भारत में शुरू हुआ है तो आइए जानते हैं कि इस टूल के इस्तेमाल का तरीका।

जानें इस्तेमाल का तरिका

यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। अपने फेसबुक ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से अपडेट करें और फिर ऐप में जाकर ऐप को रिफ्रेश करें। अब आपको हेल्प टू प्रोटेक्ट योर प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन दिखेगा।

अब प्रोफाइल पिक्चर गार्ड के विकल्प पर टैप करके उसे ऑन करें। अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखेगी। साथ ही शिल्ड के आइकन के साथ सेव का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अब आपकी फोटो सेफ हो जाएगी। अगली स्लाइड में जानें फेसबुक प्रोफाइल फोटो सेप बनाना के दूसरा तरीका

अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर क्लिक करें। अब आपको प्रोफाइल पिक्चर गार्ड का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही फोटो के चारो ओर एक ब्लू कलर का फ्रेम जुड़ जाएगा और आपकी फोटो सेफ हो जाएगी। अगली स्लाइड में जानें फेसबुक प्रोफाइल में लगाएं वाटरमार्क जैसा फ्रेम

LIVE TV