Fastag को लेकर चौंकाने वाली खबर आई सामने  , घर में खड़ी कार के कट रहे हैं टोल टैक्स…

सड़क पर जब आप चलते हैं तो कुछ नियम लागू हो जाते हैं।  वहीं टोल प्लाजा पर Fastag  होने के बाद लोग Fastag के नियमों का पालन कर रहे हैं । वहीं Fastag को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं।

 

 

बतादें की Fastag लागू होने की अंतिम तारिक 1 दिसंबर थी। लेकिन वहीं देखा जाए तो केवल 14 फीसदी गाड़ियों पर fastag लगे होने के कारन इसेबढ़ा क्र 15 दिसंबर कर दिया गया हैं।

 

एटा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, महिला से लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

खबरों की माने तो इन दिनों NHAI को बड़ी अजीब सी शिकायतें मिल रही हैं। वहीं  फास्टैग उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। गुरुग्राम स्थित मानेसर निवासी रामकुमार का कहना है कि वे कार के लिए फास्टैग लेकर बस में गुरुग्राम की तरफ गए, लेकिन टोल के नीचे से गुजरते ही उनके बैग में रखे फास्टैग से बैलेंस कट गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शिकायतें की हैं कि टोलप्लाजा के गुजरते ही उनके बैग या जेब में रखे फास्टैग से पैसे अपनेआप कट जाते हैं।
दरअसल खेड़की दौला टोल प्लाजा से दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार दुगड़ अपने दोस्त की कार में दिल्ली की तरफ जा रहे थे। दोस्त की कार के डैशबोर्ड पर उन्होंने अपनी दूसरी कार का फास्टैग रखा हुआ था, टोल पार करते हुए उनके फास्टैग से भी पैसे कट गए।
वहीं मासिक पास लेने वाले भी कम परेशान नहीं है। लेकिन लोगों ने टोलप्लाजा से रोज गुजरने के लिए मासिक पासटैग बनवाएं हुए हैं, जहां जिस पर कुछ छूट दी जाती है। देखा जाए तो फास्टैग लगवाने के बाद उन्हें छूट नहीं मिल रही है और फास्टैग से पूरी रकम कट रही है, जिससे उनके लिए रोज आना जाना बेहद महंगा हो गया है।
LIVE TV