कानपुर IIT के बाहर धरने पर बैठे किसान, कर्मचारियों के समर्थन में कुछ भी करने को तैयार

रिपोर्ट– विनीत त्यागी

रुड़की। आईआईटी रुड़की मे मृतक आश्रित कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को संस्थान के सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और किसान गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और आईआईटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

PROTEST ON KANPUR IIT

गौरतलब है कि स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर आइआइटी रुड़की के 35 मृतक आश्रित कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य मेन बिल्डिंग के बाहर धरने पर बैठे रहें और भारतीय किसान यूनियन के नेता कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे लेकिन आइआइटी प्रशासन ने उन्हे अंदर जाने नही दिया जिस कारण किसानों का गुस्सा भड़क गया और वहीं गेट पर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि हमारे साथ नाजायज किया जा रहा है औऱ हम इसका विरेध करेंगे।

यह भी पढ़े: सीएम योगी के टोपी न पहनने पर गरमाई सियासत, आरएसएस प्रचारक ने मौलानाओं को दे डाली अलग ही सलाह

किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि मृतक आश्रित कर्मचारियों को यूनियन का पूर्ण समर्थन है कहा कि निदेशक ने अपनी मर्जी से 35 मृतक आश्रित कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का नोटिस जारी कर दिया है। कर्मचारियों के समर्थन में किसान सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।

LIVE TV