किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का लक्ष्य : कृषि मंत्री

किसानों की आयलखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने विभाग की छह माह की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसके साथ ही आगामी पांच वर्षो में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों का लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जा चुका है।

शिक्षिका ने बच्चे के साथ की बर्बरता, बिना कपड़ों के स्कूल में घुमाया

शाही ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हमारी सरकार ने सत्ता संभालते ही प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया, जो चरणबद्घ तरीके से लागू किया जा रहा है।”

कृषि मंत्री ने कहा कि फसलों की क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों को समय से उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अधिकाधिक लोकप्रिय बनाने हेतु कृषि विभाग द्वारा कई फसल बीमा कंपनियों से अनुबंध किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों द्वारा सिंचाई क्षमता बढ़ाने तथा भूमिगत जल स्तर में कृषि के उद्देश्य से अब तक 2572 तालाबों का निर्माण कराया गया। किसानों को देय सभी सुविधाएं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। वर्तमान में किसानों को दी जाने वाली छूट डी़ बी़ टी़ क के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है।

ठुमरी गायिका पद्म विभूषण गिरिजा देवी के नाम पर वाराणसी में होगा सांस्कृतिक संकुल : सीएम योगी

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में ही उन्नत कृषि यंत्र खरीदने अथवा किराए पर उपलब्ध कराने, कृषि यंत्रों की मरम्मत आदि के उद्देश्य से 735 फार्म मशीनरी बैंक एवं 98 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के समस्त किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

LIVE TV