हरियाणा: उग्र हो गया किसान आंदोलन, CM खट्टर के आवास का किया घेराव, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

हरियाणा में किसान आंदोलन उग्र होता नज़र आया जब किसानों द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी विधायकों के आवास का घेराव करने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच तनाव पैदा हुआ और दोनों के बीच झड़प हो गई। बैरीकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। आंदोलनकारी किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लागू करने के अलावा हरियाणा सरकार द्वारा प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान की खरीद 11 अक्टूबर से करने के निर्णय से भड़के हुए हैं।

दरअसल केन्द्र सरकार ने हाल ही फैसला लिया था कि धान लगातार हो रही बारिश से धान में नमी आने के कारण धान की खरीद को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। जब तक धान पूरी तरह नहीं सूख जाता सरकार धान नहीं खरीदेगी। सरकार के इस फैसले से किसान नाराज़ हो गए। नाराज़ किसान हजारों की संख्या में नारेबाजी करते हुए और हाथों में झंडे लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास के बाहर धान से भरी ट्रालियां लेकर पहुंच गए। सीएम के अलावा बीजेपी विधायक असीम गोयल भी किसानों के निशाने पर थे। जो नज़ारा सीएम के घर के बाहर देखने को मिला, वैसा ही कुछ नज़ारा विधायक के आवास के बाहर नज़र आया।

किसानों को रोकने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात थी। लेकिन किसान पीछे नहीं हटे। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरीकेडिंग को तोड़ दिया। इसपर एक्शन लेते हुए पुलिस बल ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। इन सब के बाद पुलिस ने किसान वाहनों को वहां से हटाने के प्रयास में जुट गए।

LIVE TV