फर्जी रेलवे अधिकारी बन महिला से 18 लाख लूटे, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म भी किया

रिपोर्ट- तापस कुमार

उधम सिंह नगर। पंतनगर थाना पुलिस ने एक फर्जी  रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया है। युवक राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है आरोपी का नाम मोहमद आरिफ है जो खुद को दिल्ली में रेलवे का बड़ा अधिकारी बता कर अब तक लोगो से लाखों रुपये ऐंठ चुका है।

आरोपी

मामला तब संज्ञान में आया जब थाना पंतनगर निवासी एक युवती ने थाने पहुंच कर अपनी आप बीती बताई युवती ने तहरीर में बताया कि एक साल पहले वह अपनी बहन से मिलने के लिए राजस्थान गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात जिला व थाना दौसा निवासी मोहम्मद आरिफ से हुई।

आरिफ ने खुद को आइआरएस अधिकारी बताया और कहा कि वह रेलवे में एजीएम के पद पर तैनात है। उसने युवती को रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया। नौकरी के लिए उससे 18 लाख की मांग की थी। इस पर उसने परिवारीजनों के साथ ही अन्य रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 18 लाख रुपये आरिफ को दे दिए, लेकिन कई माह बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। इस बीच आरिफ ने उसे शादी का झांसा दिया। 13 जुलाई 2018 को वह रुद्रपुर आया और उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़े: केदारनाथ में एक बार फिर बारिश ने शुरू किया तांडव, बह गया पुल

बाद में पता चला वह युवक न तो रेलवे में अधिकारी है और न ही कहीं नौकरी करता है। जिसके बाद युवती ने थाना पन्तनगर में मुकदमा दर्ज कराया। कल देर रात दिल्ली से पंतनगर पहुंचे मोहमद आरिफ को रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से दो मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है। वही पुलिस के मुताबिक महिला की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

LIVE TV