फेसबुक का गजब फैसला, आपकी एक गलत पोस्ट पर नजर रखेंगे 3000 जासूस

facebook moderatorकैलिफ़ोर्निया। फेसबुक अपनी पालिसी के विरुद्ध अपलोड हुए हर विडियो और फोटो पर नजर रखने के लिए जल्द ही तीन हज़ार नए मॉडरेटरों की भर्ती करने जा रहा है। इन मॉडरेटरों का यही काम होगा की इन्हें फेसबुक पर अपलोड हुए हर गलत कंटेंट की जानकारी फेसबुक मुख्यालय को देकर उसे फ़ौरन फेसबुक से डिलीट करना होगा।

facebook moderator

फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने एक बयान में कहा कि फ़ेसबुक पर लाइव वीडियो के ज़रिए लोगों को ख़ुद को नुकसान पहुंचाते देखना काफ़ी तकलीफ़देह होता है। हालांकि अब ऐसे वीडियो के बारे में रिपोर्ट करने की प्रक्रिया काफी आसान कर दी जाएगी।

साथ ही ज़ुकरबर्ग ने हाल ही में अपने फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर एक पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा की, “कंपनी नए टूल बनाएगी ताकि आपत्तिजनक कॉन्टेंट पर जल्द कार्रवाई हो सके।”

इस पोस्ट ने जरिए ज़ुकरबर्ग ने यह साफ़ कर दिया की अगर किसी व्यक्ति की जान ख़तरे में हैं तो ये मॉडरेटर उस व्यक्ति से संपर्क करने की बजाए पुलिस या अधिकारियों से संपर्क कर सकेगा।

ज़ुकरबर्ग ने अपने बयान में कहा, “पिछले हफ़्ते ही हमे रिपोर्ट मिली थी कि एक व्यक्ति लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आत्महत्या करने पर विचार कर रहा है। जिसके बाद हमने फ़ौरन पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा और पुलिस ने सफलतापूर्वक तरीके से उस व्यक्ति को समझा लिया।”

LIVE TV