Facebook, Instagram से हटा राहुल गांधी का पोस्ट, NCPCR द्वारा भेजा गया था नोटिस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली कैंट रेप पीड़ित परिवार की पहचान तस्वीर पोस्ट कर उजागर की थी। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने उस पोस्ट को हटाने का नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिया था।

इससे पहले ट्विटर ने भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय पीड़िता के परिवार की तस्वीरें ट्वीट करने के बाद राहुल गांधी के खाते को पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। Twitter ने इसे अपने नियमों का उल्लंघन माना था। NCPCR ने फेसबुक इंडिया और इन्स्टाग्राम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई का भी ब्यौरा मांगा था। आयोग ने POCSO act की धारा 23 के तहत नोटिस भेजा था। इसके अलावा आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराने की भी शिकायत दी थी। से

LIVE TV