facebook, गूगल और Apple से टैक्स वसूलेगा फ़्रांस, 3 फीसदी रहेगी टैक्स की दर

फ्रांस के संसद में सोमवार को चली लंबी चर्चा और वोटिंग के बाद सांसदों ने इंटरनेट टैक्स को मंजूरी दे दी। फ्रांसीसी वित्त मंत्री ब्रूनो ले माइरे ने कहा कि फ्रांस को इस तरह का कदम उठाने पर गर्व है।

नेशनल एसेंबली में इस प्रस्ताव को 55 मत के साथ मंजूर किया गया, जबकि इसके विरोध में 4 मत पड़े। 5 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया। इसे कानून बनने से पहले सीनेट या उच्च सदन में मतदान के लिए रखा जाएगा।

facebook, गूगल और Apple से टैक्स वसूलेगा फ़्रांस

इस कानून को गाफा (गूगल, अमेजन, फेसबुक और एपल) नाम दिया गया है। यह ऐसे समय आया है, जब दुनिया की सबसे अमीर कंपनियों में से कुछ कंपनियों को कम टैक्स का भुगतान करने की वजह से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

Oppo F9 Pro के दाम में हुई भारी कटौती, अब इतनी कम कीमत में मिलेगा ये फोन

वित्त मंत्री ब्रूनो ने संसद में मतदान से पहले कहा कि फ्रांस को इस तरह के विषयों पर अगुवाई करने में गर्व महसूस हो रहा है। यह मसौदा 21वीं सदी के लिए अधिक प्रभावी और निष्पक्ष टैक्स प्रणाली की दिशा में एक कदम है।

LIVE TV