अमेरिकी पादरी की रिहाई में बाहरी दबाव जिम्मेदार नहीं

अंकारा| तुर्की का कहना है कि अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा करने का फैसला बाहरी दबाव की वजह से नहीं किया गया। देश में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के फ्रवक्ता ओमर सेलिक ने अदाना में संवाददाताओं को बताया, “यह तुर्की की स्वतंत्र न्यायपालिका की प्रणाली की प्रक्रिया का नतीजा है।”

 अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन

उन्होंने कहा, “इस मामले पर प्रतिबंधों और धमकियों के बावजूद तुर्की ने बिना किसी दबाव के फैसला किया है।”

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बार-बार जोर देकर कहा कि ब्रूनसन को रिहा करने का फैसाल तुर्की की स्वतंत्र न्यायपालिका ने किया है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने लापता जर्नलिस्ट मामले में दी सऊदी अरब को खुली धमकी

गौरतलब है कि एंड्रयू ब्रूनसन (50) तुर्की में बीते दो दशकों से रह रहे थे लेकिन उन्हें जासूसी के आरोपों में दिसंबर 2016 को गिरफ्तार कर लिया गया था।

LIVE TV