चोरों के बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच बदमाश गिरफ्तार

चोरों के गिरोहअंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 34 हजार रुपये, 12 बोर का तमंचा, 10 कारतूस, दो चोरी के मोबाइल, एक दर्जन सिमकार्ड, एक बंडल साड़ियां व विभिन्न दुकानों के आठ बंडल सामान बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:- जातिवाद की राजनीति की जगह होनी चाहिए विकास की राजनीति : सीएम योगी

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया, “शातिर चोरों के गैंग का सरगना मंगल धोबी है, जो अपने अन्य चार साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। मंगल ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर मो. रजा के घर में घुसकर एक मार्च, 2016 को 22 हजार नगद व भारी मात्रा में आभूषण चोरी कर लिया था।”

उन्होंने कहा, “24 मार्च, 2016 को इन्होंने फतेहपुर के निवासी विजय कुमार के घर से रुपया व जेवर चोरी किया था। इसी संबंध में इन दोनों को जेल भेजा गया था।”

सिंह ने बताया, “जेल में रहने के बाद नाबालिग होने के कारण दोनों छूट गए थे। इस बीच इन दोनों ने कई महीनों से अपना नया गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।”

यह भी पढ़ें:- आज सीएम योगी करेंगे गोरखपुर का दौरा, दिवाली पर देंगे खास तोहफा

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अन्य लोगों में पिंटू गुप्ता, पूजन पांडेय व सोनू के नाम शामिल हैं। इस गैंग ने जिला मुख्यालय पर हुई आठ चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV