सीरिया में विद्रोहियों के ठिकाने पर किए गए विस्फोट में 18 की मौत

सीरियादमिश्क| सीरिया के इदलिब में विद्रोहियों के एक ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में रविवार को कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विद्रोही समूह अगनद अल-कॉकस के ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में मरने वालों व घायलों में नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की उम्मीद पर चीन ने फेरा पानी, आतंकवाद पर दे डाली बड़ी नसीहत

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विस्फोट जबर्दस्त था। संस्था ने मारे गए नागरिकों व विस्फोट करने वाले आतंकियों की अलग-अलग संख्या नहीं बताई है।

सीरियाई सेना इदलिब के दक्षिणी क्षेत्र में व्यापक रूप से हमले कर रही है। सेना ने बीते दो महीने में दस शहरों व गांवों पर कब्जा जमाया है।

सेना ने हाल में रविवार को रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर सिनजर पर नियंत्रण कर जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : मैक्सिको के नौसैनिकों की बंदूकधारियों के साथ मुठभेड़, सात की मौत

इदलिब विद्रोहियों के प्रमुख स्थान के रूप में उभरा है। विद्रोहियों के सीरियाई सेना के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद कई जगहों को खाली कराया गया है।

LIVE TV