29 मार्च से कर सकेंगे EWS सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन , जानें डिटेल

(माही)

छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो जाएंगी । शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित (EWS / DG) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) श्रेणियों के लिए प्रवेश स्तर की सीटों के प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन किया है । फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल होगी और लॉट का पहला ड्रॉ 19 अप्रैल को होगा ।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी) के अनुसार निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें इन श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं. 25% में 22% EWS/DG के लिए और 3% CWSN के लिए सीटें होती हैं । वहीं, डीओई ने निजी स्कूलों को प्रवेश स्तर के ईडब्ल्यूएस/डीजी- सीडब्ल्यूएसएन रिक्तियों और अन्य के संबंध में किसी भी विसंगति के मामले में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया है. विशेष श्रेणियों के तहत प्रवेश दिल्ली के लगभग 2,000 निजी स्कूलों में होते हैं ।

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए कोई छात्र सिर्फ एक ही आवेदन कर सकेगा. एक से अधिक आवेदन करने वाले छात्रों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी ।

2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए, शिक्षा निदेशालय को दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए नए आवेदन आमंत्रित करने और 31 दिसंबर की समय सीमा के बाद बहुत से ड्रॉ आयोजित करने थे. परंतु , 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी की तरफ से अभी तक सीटों की डिटेल्स नहीं दी गई है ।

LIVE TV