कोर्ट के आदेश के बाद भी अध्यक्ष पति नहीं हुआ गिरफ्तार, मामला पहुंचा योगी दरबार

उत्तर प्रदेश पुलिस आज भी ऐसे अपराधियों को पकड़ने में असक्षम दिखाई देती है, जिन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। इसी तरह का एक मामला बहराइच में जरवल नगर पंचायत के अध्यक्षा के पति जरवल रोड थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।

हाईकोर्ट और तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच की कोर्ट ने गिरफ्तारी स्टे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। उसके बावजूद भी अध्यक्ष पति को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस मामले थाने की ओर से हिला-हलवाई होने पर सीएम कार्यालय ने एसपी बहराइच पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

आपको बता दें कि जरवल नगर पंचायत के अंतर्गत मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी सलमान अहमद पुत्र समीउल्ला ने 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायती पत्र दिया था।

सलमान ने इस पत्र के माध्यम से सीएम को बताया कि जरवल नगर पंचायत अध्यक्षा तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन एक हिस्ट्रीशीटर बदमास हैं। उसके विरूद्ध जरवल रोड थाने में ही 18 मुकदमें दर्ज हैं।

उस अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर उसकी पत्नी तस्लीम बानों ने कोर्ट से स्टे ऑर्डर मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उसके याचिक को खारिज कर दिया। इसके साथ ही तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच ने भी 12 अप्रैल को स्टे ऑर्डर देने से इंकार कर दिया।

उसने आगे बताया कि कोर्ट से स्टे ऑर्डर खारिज किए जाने के बाद भी जरवल रोड के विवेचक द्वारा जांच बड़ी धीमी गति से की जा रही है। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

आपको बता दें कि उक्त पत्र मिलने के बाद सीएम कार्यालय हरकत में आ गई और पुलिस अधीक्षक बहराइच को निर्देशित किया गया कि जांच कर कार्रवाई करे। इसके साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराएं।

LIVE TV