99 प्रतिशत हुआ पुराना, महाराष्ट्र बोर्ड से आया 100 पर्सेंट का जमाना

मुंबई: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE SSC ) ने साल 2018 के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट http://mahresult.nic.in/ssc2018/ssc2018.htm पर देख सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड

इस परीक्षा में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस परीक्षा में डोम्बिवली के चंद्रकांत पाटकर स्कूल की श्रुतिका जगदीश महाजन ने टॉप किया है. उन्हें 100 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि इस परीक्षा में किसी छात्र को 100 प्रतिशत मार्क्स मिले हों.

यह भी पढ़ें : ऐसे चुने अपनी पसंद का कॉलेज, करियर को मिलेगी नई बुलंदी

इसके अलावा विद्या निकेतन स्कूल की सनिका संजय गायकवाड ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और डीआरएसवी स्कूल बोरीवली की ख़ुशी अजय वोरा ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस परिक्षा में मुंबई का पास प्रतिशत 90.41 फीसदी रहा. परीक्षा में कुल 14,56,203 स्टूडेंट् पास हुए हैं. 2017 के मुकाबले 0.67% बढ़ा रिजल्ट, पिछले साल 88.74 प्रतिशत पास फीसदी था.

महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रीएग्जामिनेशन 17 जुलाई से होगी. रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 स्टूडेंट्स को 100 फीसदी अंक मिले हैं. चार हजार से ज्यादा स्कूलों का पास फीसदी 100 फीसदी रहा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Board 12th Result 2018: 53.95 प्रतिशत हुये पास, यहां देंखें रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं परीक्षा 2018 के लिए करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित हुए थीं.

2017 की बात करें तो 10वीं में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 16 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. 2017 में पास फीसदी 88.74 रहा था.

LIVE TV