€orona Update : बीते 24 घंटे में बढ़े 9983 केस, कोरोना के कुल मरीज डेढ़ लाख के पार तेजी से फैल रही महामारी

नई दिल्ली. अनलॉक 1 खुलने के बाद कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा हें जिस हिसाब से एक दिन में 10000 केस आ रहे हें खतरा कम नही है। कुछ राज्य जैसे दिल्ली ,मुंबई, लखनऊ , कई राज्यों में संख्या बढ़ती जा रही है । संकट कम होने की कोई आशंका नही दिख रही । उसी जगह स्वस्थ मंत्रालय ने बताया की एक दिन में 9983 मामले सामने आए । ये भी बताया गया सबसे जादा संक्रमितों की संख्या बीते 24 घंटे में बड़ी है कुल करोना मरीज 2,56,611 हो गए 208 की हुई मौत । संक्रमण के बढ़ते आकढ़ो में 7135 की हुई मौत 1,24,056 हुए सही ।
दूसरी तरफ आज से अनलॉक 1 खुल चुका है दो महीने बाद आज से मौल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टरों, धार्मिक स्थल खुल रहे है इन जगहों में नए नियम लागू होंगे । मंदिरो ,मस्जिदों में भी प्रसाद आदि का विवरण नहीं होगा और दुकानों में टोकन सिस्टम लागू होगा ।

LIVE TV