इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम के कोच सैम्पसन बर्खास्त

इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीमलंदन। इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम के कोच मार्क सैम्पसन को फुटबाल संघ (एफए) ने बर्खास्त कर दिया है। महिला खिलाड़ियों के साथ सैम्पसन अनुचित और अस्वीकार्य व्यवहार किए जाने के सबूत मिलने के बाद सैम्पसन के खिलाफ यह कदम उठाया गया।

मेरी गेंदबाजी का सामना करने के दौरान दबाव में रहते हैं वॉर्नर : कुलदीप

सैम्पसन पर ब्रिस्टल अकादमी के कोच रहने के दौरान महिला खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार का आरोप था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एफए ने अपने एक बयान में कहा कि इंग्लैंड की महिला टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर सैम्पसन के करार के तत्काल प्रभाव के साथ समाप्त कर दिया गया है।

ईडन की घास देख परेशान हुए कप्तान स्मिथ, बोले- ऐसा नजारा पहले नहीं देखा

सैम्पसन साल 2013 में दिसम्बर में राष्ट्रीय महिला टीम के कोच बने थे। इससे पहले वह ब्रिस्टल अकादमी में कोच के तौर पर नियुक्त थे।

बयान में कहा गया, “इस जांच की पूरी रिपोर्ट पिछले सप्ताह एफए के नेतृत्व के दौरान प्रकाश में आई और यह हमारा फैसला है कि इस रिपोर्ट से कोच के अनुचित और अस्वीकार्य व्यवहार के खिलाफ सबूत स्पष्ट हुए हैं।”

पाकिस्तानी क्रिकेटर खालिद पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगा पांच साल का प्रतिबंध

एफए ने कहा, “इन सबूतों के आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए सैम्पसन के करार को तुरंत प्रभाव के साथ समाप्त करने का फैसला लिया।”

इस मामले पर हालांकि, सैम्पसन ने सभी आरोपों को खारिज किया है और इस प्रकार के काम के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।

LIVE TV