सिराज को चिढ़ा रहे थे इंग्लैंड समर्थक, गेंदबाज़ ने दिया करारा जवाब, देखें- Video

लीड्स टेस्ट में पहले दिन काफी कुछ देखने को मिला। जहां भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर आउट हो गई तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के ओपनरों ने कमाल का खेल दिखाया और पहले दिन के खेल खत्म होने तक 120 रन बना लिए हैं। इसके अलावा पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज मोहम्म्द सिराज और इंग्लैंड के फैन्स के बीच कहा-सुनी भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल पहले दिन के आखिरी सत्र के दौरान सिराज बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी किसी फैन ने एक पिंक गेंद सिराज की ओर फेंकी और स्लेजिंग करने की कोशिश की। दरअसल, इंग्लैंड के फैन्स सिराज को चिढ़ा रहे थे और उन्हें इंग्लैंड की पारी का स्कोर बताने को कह रहे थे। ऐसे में सिराज ने अपनी ओर से परफेक्ट रिप्लाई किया और हाथों से इशारा करके यह बताने की कोशिश की, अभी सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वहीं, इस घटना को लेकर ऋषभ पंत ने कहा कि इंग्लैंड के फैन्स ने सिराज के साथ बदतमीजी की और उनपर गेंद फेंकी। तब हमारे कप्तान कोहली ने सिराज को गेंद इंग्लैंड फैन्स की ओर फेंकने के लिए कहा था।

LIVE TV