इंजीनियरिंग डे: आइये जानते है ऐसे कलाकारों को जिन्होंने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई

आज के समय में हर क्षेत्र में कम्पटीशन देखने को मिलता है बात अगर सिनेमा की करें तो वहां भी बहुत चुनौती होती है। हर साल लाखों युवा शोहरत के सपने लिए मुंबई पहुंच जाते हैं। इनमें से कुछ एक्टिंग पढ़कर भी आते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हर युवा एक्टिंग पढ़कर ही एक्टर बने, बहुत से ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई तो इंजीनियरिंग की लेकिन बाद में दिग्गज कलाकार बन गए।आइए आज इंजीनियरिंग डे पर ये जानते हैं की कितने बॉलीवुड कलाकार हैं जो इंजीनियरिंग कर चुके हैं।

जितेंद्र कुमार

जितेंद्र कुमार को फिल्मों व वेब सीरीज में काम करने के लिए बहुत जाना जाता है। खासकर पंचायत में उनकी शानदार एक्टिंग देखकर सभी उनके काम को बहुत सराहा। डिजिटल मनोरंजन के मामले में वह सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। जितेंद्र ने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है, बाद में उन्होंने अभिनय शुरू कर दिया।

विकी कौशल

विकी कौशल ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक किया है। यह डिग्री उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में ली है। इंजीनियरिंग के बाद विक्की ने उन्होंने अभिनय की ओर रुख किया।

कृति सेनन

फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी एक बीटेक इंजीनियर हैं। उन्होंने यूपी के नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है।

कार्तिक आर्यन

लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से मशहूर हो चुके युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन का सपना कुछ और था और करने में कुछ और लगे हुए थे। वह पढ़ाई करने के लिए मुंबई आए थे। वह चाहते थे कि मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री करें। उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में कम और फिल्मों में ज्यादा लग रहा था। पढ़ाई के साथ साथ कार्तिक फिल्मों में भी घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनका भाग्य अच्छा निकला जो उन्हें लव रंजन की वह फिल्म मिल गई और अब कार्तिक एक अभिनेता के रूप में ही जाने जाते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके थे। सुशांत को खगोल शास्त्री बनने का भी बहुत शौक था? दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर अभिनय करना शुरू किया।

तापसी पन्नू

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी भी शुरू कर दी। हालांकि, नौकरी करते करते ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जगह इंजीनियरिंग कंपनी में नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर है। इसके बाद तापसी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया।

सोनू सूद

भारतीय अभिनेता सोनू सूद ने भी इंजीनियरिंग की पढाई की है। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हासिल की है। फिर अचानक से उनका मन बदला और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। सोनू साउथ की भी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख भी फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने से पहले इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उनके पास आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री है जो कि उन्होंने मुंबई के ही कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से हासिल की है। हो सकता है कि घर पर वह अपना थोड़ा बहुत दिमाग इंजीनियरों जैसा चला लेते हों लेकिन पेशेवर तरीके से थे तो वह आजकल फिल्मों में ही सक्रिय हैं।
अमीषा पटेल

अभिनेत्री अमीषा पटेल

आजकल फिल्मों में बेशक दिखाई नहीं देतीं लेकिन एक समय ऐसा था जब इनका भी बहुत बड़ा नाम था। अमीषा ने भी अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से बायो जेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। अमीषा को फिल्मों में काम करने के ऑफर तो पहले भी आते रहे लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआत की ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से।

आर माधवन

अपने प्रभावी और शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उनके किरदार उनके असल जीवन जैसा ही रहा। माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इंजीनियरिंग और महाराष्ट्र के किशन चंद चेल्लाराम कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग की डिग्री भी ली।

LIVE TV