फ्लोरिडा पेंशन ने एलन मस्क पर किया मुकदमा, अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग

(अराधना)

एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के फैसले में रोक लग सकती है। एलन मस्क और ट्वीटर पर फ्लोरिडा पेंशन फंड द्वारा शुक्रवार को मुकदमा दायर किया गया है। ट्वीटर निवेशक संस्था ने एलन मस्क के ट्वीटर खरीदारी पर 2025 तक रोक लगाने कि मांग की है। इसके साथ ही यह दावा किया कि ट्विटर के निदेशकों ने अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक डेलावेयर चांसरी कोर्ट में दायर केस में कहा गया है कि 9% से अधिक ट्विटर हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं। इसके कारण एलन मस्क जब ही ट्वीटर खरीदारी को पूरा कर सकते हैं जब दो-तिहाई शेयरों होल्डर्स को उनका स्वामित्व नहीं दिया जाता है। इस मामले पर अब तक ना तो एलन मस्क और ना ही ट्वीटर की ओर से कोई रिप्लाई आया है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने Twitter के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की घोषणा की थी। इसके लिए मस्क फंड भी जुटाने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, मस्क ने सिकोया कैपिटल फंड से 80 करोड़ डॉलर, वाइकैपिटल से 70 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। वहीं, ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एक अरब डॉलर निवेश की हामी भरी है। 

LIVE TV