बुजुर्ग महिलाएं हो जाएं फिट, सरकार जल्द देने वाली है फ्री यात्रा गिफ्ट

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी ने कई चुनावी ऐलान की थी। अगर एक तरह से माना जाए तो जनता ने उन्हीं ऐलानों के बदौलत बीजेपी को सूबे में एक बार फिर मौका दे दी है।

अब देखना होगा कि बीजेपी अपने वादों पर कितना खरा उतरती है। बहरहाल बीजेपी उन्हीं ऐलानों को पूरा करने का सिलसिला शुरू करने जा रही है।

आपको बता दें कि योगी के नेतृत्वा वाली उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब जल्द ही प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी। संकल्प पत्र के हिसाब से वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा।

सरकार की मानें तो इस योजना के ऊपर तकरीबन 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा। अभी के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस तरह कि योजना लागू होने से पहले से हि दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है। अब यूपी भी उसी राह पर चलती दिख रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन किया जाएगा।

LIVE TV