देवभूमि के बाद अब ‘जन्नत’ में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप

कश्मीरश्रीनगर| कश्मीर में गुरुवार तड़के 5.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या किसी भी प्रकार की क्षति होने की कोई सूचना नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया, “आज तड़के 4.59 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता के भूकंप का झटके महसूस किए गए।”

कश्मीर में भूकंप

उन्होंने बताया, “भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर और शिंगजियान सीमा पर 35.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया।” भूवैज्ञानिक रूप से, कश्मीर घाटी भूकंप संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है।

यह भी पढ़ें : 700 साल से नहीं हिली यहां की धरती, वैज्ञानिकों ने जताई बड़े भूकम्प की आशंका

इससे पहले पूरे उत्‍तर भारत में बुधवार रात 8:49 बजे धरती कांप उठी थी। भूंकम्प में झटकों का केंद्र उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग के पास कालीमठ में था, लेकिन इसके झटके दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, आगरा, सहारनपुर सहित यूपी के अधिकांश हिस्सों में महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें : येरूशलम : ट्रंप के फैसले से दुनिया भर में खलबली, अमेरिका को भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे

इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.5 थी और इसका केंद्र रुद्रप्रयाग में जमीन से 30 किलोमीटर की गहराई में था। वैज्ञानिकों का कहना है, यदि इतनी ही तीव्रता का भूकंप 10 किमी की गहराई में आता तो यह देहरादून समेत कई जिलों को अपनी चपेट में ले लेता। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्‍मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए।

LIVE TV