जम्मू कश्मीर के सौजना गांव में मिला ड्रोन, बरामद हुए कई हथियार

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान आये दिन आतंकवादियों की घुसपैठ कराता रहता हैं, लेकिन इस बार उसने जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप को भेजी हैं,जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर, जम्मू कश्मीर के और भी जगहों पर छान बीन कर रही हैं। इन हथियारों में एक AK राइफल तीन मैगजीन, एक दूरबीन और 30 गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि ये हथियार फलैन मंडल के सौजना गांव से मिला हैं। जिसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी शुरु कर दी हैं।  

पाकिस्तान से इसी तरह कई बार ड्रोन के जरिये  हथियारों को जम्मू कश्मीर के सीमाओं से सटे गांव मे भेज कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता हैं। इस बार भी पाकिस्तान ने इसी तरह हथियारों को जम्मू कश्मीर में भेजा हैं जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं।  सुरक्षा बलों ने पिछले साल इसी तरह दो ड्रोन को मार गिराया था। जिसमें  सुरक्षा बलों ने राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, चिपचिपा बम और नशीले पदार्थों भारी मात्रा में पेलोड बरामद किया था।

इसी साल जून में वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो बम गिराए गए थे। जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा भी तेज कर दी गई थी। मई में पाकिस्तान ने इसी तरह ड्रोन के जरिए हथियार भेजने की कोशिश की थी , जिसे BSF  के जवानो ने अपने कब्जे में ले लिया था जिसमें AK-47 रायफल, एक पिस्टल मैगजीन, 9MM की रायफल, 15 Pistol rds,मिले थे।

LIVE TV