बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का परीक्षण हुआ सफ़ल

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 (Agni-5) को डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से बुधवार (27 अक्टूबर) को शाम 7 बज कर 50 मिनट पर लॉन्च कर इसका सफ़ल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर हमला कर सकती है और इस मिसाइल की रेंज है तकरीबन 5 हज़ार किलोमीटर। इस मिसाइल से भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत और बढ़ गई है।

Agni-5 Missile

इस दौरान सरकार ने यह साफ़ किया है कि किसी भी हथियार का पहले इस्तेमाल न करने की उनकी नीति अब भी बरक़रार है। दिसंबर 2018 तक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5) के 7 टेस्ट किए गए थे। जिसमें पहला टेस्ट अप्रैल 2012 में हुआ, दूसरा टेसट सितंबर 2013 में हुआ, तीसरा टेस्ट जनवरी 2015 में, और चौथा टेस्ट दिसंबर 2016 में किया गया। इन टेस्ट में मिसाइल को अलग-अलग तरह के लॉन्चिंग पैड से लॉन्च किया गया और मिसाइल को अलग-अलग ट्रैजेक्टरी पर टेस्ट कर आज़माया गया। यह मिलाइल सभी तरह के टेस्ट में ख़रा उतरा। इस मिसाइल को ट्रक से भी दागा जा सकता है।

डीआरडीओ (DRDO) की कोशिश है की अग्नि-5 को और घातक बनाया जाए और इसकी रेंज 10 हज़ार किलोमीटर तक बढ़ाई जाए। फ़िलहाल तो अग्नि 5 को सिर्फ़ ज़मीन से चलाया जा सकता है लेकिन इसे पानी से भी चलाए जाने के लिए अग्नि-5 (Agni-5) के सबमरीन वर्ज़न पर भी काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें- किसी पार्टी के खिलाफ़ नहीं, सरकार के खिलाफ है हमारा आंदोलन : राकेश टिकैत

LIVE TV