दहेज नहीं मिला तो पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट- मुजाम्मिल दानिश

संभल। जनपद संभल के नखासा थाना इलाके में महिला के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दो लाख रूपय मांग करने पर महिला के मायके वालों के द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर पति द्वारा महिला को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला को मारपीट कर ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई और इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।

तीन तलाक

दरअसल नख़ासा थाना इलाके के खग्गू सराय निवासी मोबिन ने अपनी बेटी नजराना की शादी थाना इलाके के मोहल्ला नखासा में हबीब के साथ की थी। मोबिन ने बेटी की शादी में ससुरालियों की मांग के अनुसार दहेज में बैंक से लोन लेकर गाड़ी दी थी और ससुराल पक्ष के लोगों की मांग भी पूरी की थी। जिसके बाद से नजराना अपने पति हबीब के साथ ससुराल में 1 साल तक शांति से रहती रही लेकिन शादी के 1 साल बात से नजराना के पति हबीब ने पत्नी नजराना से अपने पिता से पैसे लाने की मांग की तो नजराना कुछ रूपए पिता से ले आई।

उसके बाद आगे भी नजराना के पति ने पैसों की मांग की तो एक बार फिर महिला अपने पिता से घर के खर्चे के लिए पैसे लेकर वापस आ गई। लेकिन पिछले 1 साल से महिला का पति  लगातार पत्नी को घर से दहेज में कुछ नहीं मिलने की बात कहकर प्रताड़ित कर रहा था और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट भी करता था लेकिन महिला अपने परिजनों को बताने के बजाय चुपचाप मुंह बंद करके किसी तरह घर में रह रही थी।

पिछले दिनों हबीब ने घर का निर्माण कार्य शुरू कराया तो पत्नी नजराना से निर्माण कार्य में पैसों की जरूरत की बात कह कर एक बार फिर मायके से 2 लाख रुपए लाने की मांग की। नजराना ने इस पर दो टूक पैसे लाने की बात पर मना कर दिया। नजराना का पति 2 लाख रुपए की मांग पूरी नही होने पर घर से निकालने की धमकी देकर पिछले कई दिनों से पत्नी को ब्लैकमेल भी कर रहा था।

जब शुक्रवार को पत्नी नजराना मायके से पैसे नहीं लाने की जिद पर अड़ी तो पति हबीब ने पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दी और उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद महिला के पति हबीब ने पत्नी नजराना को शुक्रवार शाम को तलाक तलाक तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया और इसके बाद महिला को घर से निकाल दिया। महिला अपने 8 महीने के बेटे को लेकर मायके पहुंची और परिजनों को पति द्वारा तीन तलाक देने की आपबीती घटना बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना नखासा थाना पुलिस को दी लेकिन जब नखासा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो परिजनों ने महिला को तीन तलाक देने की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।

यह भी पढ़े: स्कूल चलो अभियान की रफ्तार सुस्त, 50 जिलों के बीएसए से रिपोर्ट तलब

तलाक पीड़िता नजराना का कहना है कि उसका पति पिछले काफी समय से पैसे लाने के लिए बार बार उसको परेशान करता था और अब वह 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था लेकिन अब उसके मां बाप के पास इतने पैसे नहीं थे तो साफ मना कर दिया इसलिए आज उसने पहले मारपीट की और उसके बाद तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। कोई तलाक पीड़ित महिला नजराना का कहना है कि उसका 8 महीने का बच्चा है लेकिन पति ने आज तक एक बार भी कोई खर्चा नहीं दिया लेकिन अब वह इंसाफ चाहती है।

LIVE TV