
(कोमल)
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में विगत समय में हुई एक विवाहिता की हत्या के मामले में परिजनों द्वारा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके कि पुलिस ने इतने समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की। इसी से आहत होकर परिजनों द्वारा एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई गई है।

दरअसल मामला मोदीनगर थाना इलाके का है। आरोप है कि मुरादनगर की रहने वाली 20 वर्ष विवाहित की उसकी ससुराल वालों ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। काफी तलाश करने पर जब शव नहीं मिला । आखिर पास में ही स्तिथ एक नाले की सफाई करते हुए उसमें पुलिस को शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी से आहत होकर क्षेत्र के लोगों द्वारा मुरादनगर में एक पंचायत का आयोजन किया गया। और उसमें एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने की बात भी की गई है।