जिलाधिकारी ने किया अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़

रिपोेर्ट पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कनखल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिस्सरपुर गांव के एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। एक शिकायत के आधार पर रविवार देर शाम डीएम दीपक रावत एसडीएम मनीष कुमार सिंह और अन्य टीम के साथ मिस्सरपुर गांव पहुंचे और एक मकान में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।

 जिलाधिकारी दीपक रावत ने कनखल थाना क्षेत्र में

छापेमारी के दौरान डीएम को 14 पेटियां अवैध शराब, 200 लीटर स्प्रिट और कुछ पुरानी बोतल बरामद हुई है। डीएम दीपक रावत का कहना है कि इस मकान में नकली शराब बनाकर पुरानी बोतलों में भरकर तैयार की जा रही थी।

दिल्ली में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

 जिलाधिकारी दीपक रावत ने कनखल थाना क्षेत्र में

जिससे ना सिर्फ सरकार को राजस्व की हानि है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी यह घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए मकान के मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी मौके से कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

मोदी की इस सलाह से बदल गए किसानों के विचार, बेटे की शादी में कर दी ये मांग

LIVE TV