IPL 2018 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को सौंपी कप्तानी

नई दिल्ली: IPL 2018 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया है. रविवार को फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की. दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा केकेआर के फेवरेट थे. इन दोनों में से एक को कप्तान चुनना था.

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को ये कमान सौंपी है. वहीं रॉबिन उथप्पा उप-कप्तान होंगे. दिनेश कार्तिक को इस साल आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 7.8 करोड़ में खरीदा है.

दिनेश कार्तिक बने कप्तान

कप्तान बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा- ”केकेआर ने 10 साल तक काफी शानदार परफॉर्म किया है. टीम ने महान विरासत हासिक की है. मुझे कप्तानी करने में काफी खुशी होगी. इस टीम में यंग प्लेयर और अनुभवी प्लेयर्स का अच्छा मिश्रण है’.

यह भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न मामले में पैरा-तैराक प्रशांत करमाकर पर लगा तीन साल का प्रतिबंध

उन्होंने कहा ‘जैक कालिस की कोचिंग में हम प्रेक्टिस करेंगे. टीम में विदेशी खिलाड़ी भी काफी शानदार हैं. गौतम गंभीर के जाने के बाद मैं टीम को और आगे ले जाने की कोशिश करूंगा.’

यह भी पढ़ें : …जब आंखों में आंसू लिए पवेलियन लौटे स्टोक्स

दिनेश कार्तिक को कप्तानी करने का अच्छा अनुभव रहा है. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए कप्तानी की थी.

LIVE TV