अपहरण मामले में दिलीप को मिली जमानत

अपहरण मामलेकोच्चि :  अभिनेत्री अपहरण मामले में गिरफ्तार मलयालम अभिनेता दिलीप को केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जमानत दे दी। अभिनेता की यह पांचवीं जमानत याचिका थी, जिसमें उच्च न्यायालय के समक्ष यह उनकी तीसरी जमानत याचिका थी।

अभिनेता को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें फरवरी में अभिनेत्री के अपहरण की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी दिलीप को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके, अपना पासपोर्ट सरेंडकर करने और जब भी जरूरत पड़े जांच अधिकारी के सामने पेश होने के शर्तों पर जमानत मिली है।

दिलीप पिछले 86 दिन से जेल में बंद थे। वहीं बचाव पक्ष ने दिलीप को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए दलील दी है कि जिस मोबाइल फोन से एक्ट्रेस से हुई छेड़छाड़ की घटना को रिकॉर्ड किया गया, उसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। ऐसे में अगर आरोपी रिहा हो जाता है तो वो अपने रसूख का इस्तेमाल कर सबूतों को नष्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें : अनुष्का नहीं इस स्टार के साथ विराट शेयर करेंगे टीवी स्क्रीन

दिलीप ने पांच बार जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन हर बार कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

बीते दिनों दिलीप की फिल्म ‘रामलीला’ 28 सितंबर को रिलीज हुई थी। अरुण गोपी के निर्देशन में बनी बड़े बजट की इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में दिलीप मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, दिलीप की गिरफ्तारी की वजह से फिल्म को काफी नुकसान सहना पड़ा.

कुछ दिनों पहले फिल्म के रिलीज डेट टलने की बात सामने आई थी, लेकिन अब यह तय समय पर रिलीज हो रही है। फिल्म में दिलीप के साथ एक्ट्रेस प्रज्ञा मार्टिन नजर आएंगी. दिलीप की गैरमौजूदगी में प्रज्ञा फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

 

LIVE TV