पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम जारी, डीज़ल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर में रेट

जहां एक तरफ पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं, वहीं डीज़ल की कीमतों में दो महीनों से ज्यादा वक्त के बाद इज़ाफ़ा हुआ है। 24 सितंबर, 2021 को जारी नए रेट के बाद देशभर में 20 से 22 पैसे का इज़ाफ़ा हुआ है। पेट्रोल के दामों में कोई हेरफेर नहीं हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले 15 जुलाई, 2021 को डीजल की कीमतों में 15 पैसे बढ़ाए गए थे।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया है। जहां एक तरफ पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत से गिर कर 76.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। बता दें कि इस महीने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 30-30 पैसे कम किए गए थे, लेकिन उसके बाद कोई राहत नहीं मिली।

आपके शहरों में रेट:

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.82 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.41 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.92 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.46 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.27 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.65 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.23 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.80 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.56 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV