होली की मस्ती में डायबिटीज मरीज रखें अपना खास ध्यान, ये परेशानियां दे सकती हैं दस्तक

होली का त्यौहार में डायबिटीज के मरीजों को मिठाई का सेवन करने से पहले कई बार सोचना चाहिए | जहां त्यौहार के उत्साह में आकर अक्सर हम मिठाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं, जिससे हमें सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं आज हम आपको बताएंगे कि होली के त्यौहार के दौरान डायबिटीज के मरीज अगर मिठाई का सेवन सबसे ज्यादा करें तो किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए मिठाई का सेवन घातक

यदि डायबिटीज के मरीज अधिक मात्रा में मीठे का सेवन कर लेते हैं जिससे हार्टअटैक या स्ट्रोक का खतरा हो सकता है. बता दें कि ऐसा करने से खून में शुगर का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिसके कारण रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे हार्ट में जाने वाली रक्त वाहिका के काम को क्षति पहुंचती है और हार्ट अटैक की संभावना हो सकती है।

डायबिटीज के मरीज यदि मीठे का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तो इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. इससे बता दें कि शुगर लेवल बढ़ने से आंखों की नसों पर दबाव करता है, जिससे व्यक्ति को डायबीटिक रेटिनोपैथी की समस्या हो जाती है. इस समस्या के दौरान बच्चे को धुंधला दिखाई देने लगता है। जब व्यक्ति डायबिटीज के दौरान ज्यादा मीठे का सेवन कर लेता है तो इससे किडनी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। शुगर लेवल तेजी से बढ़ने से नेफ्रॉन के काम में दिक्कत महसूस होती है, जिसकी वजह से किडनी की समस्याएं हो सकती हैं।

LIVE TV