योगी सरकार की सख्ती के बावजूद निजी स्कूल कर रहे मनमानी

रिपोर्ट-कपिल सिंह

बुलन्दशहर सीएम योगी निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसने ने के लिए भले ही कितने ही गंभीर हों लेकिन निजी स्कूलों में मनमानी और दबंगई होना आम बात हो गई है। ताज़ा मामला बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद एसडीएम कॉलोनी स्तिथ डिवाइन स्कूल का है। जहां स्कूल मैनेजमेंट की मनमानी से तंग आ चुके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

निजी स्कूलों की मनमानी

दरअसल बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद में एसडीएम कॉलोनी स्थित डिवाइन स्कूल में बच्चों के अभिभावकों ने शुक्रवार को खूब हंगामा काटा। अभिभावकों को स्कूल के दबंगई और मनमानी रवैये के चलते उन्हें मजबूरन इसका सहारा लेना पड़ा।

अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों को सिर्फ इसलिए स्कूल से निकालकर बाहर खड़ा कर दिया क्योंकि उन्हें फीस जमा करने में देरी हो गई थी। जबकि स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि उनकी की तरफ से बच्चों के अभिभावकों कॉल गया था, जिसमे फीस ना लाने पर बच्चों को यूनिट टैस्ट में भी ना बैठने देने की धमकी दी थी।

जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा स्कूल मैनेजमेंट पर फुट पड़ा और उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अभिभावक और प्रधान अध्यापिका के बीच भी तीखी नोंकझोंक हुई  और घन्टो तक आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चलता रहा।

यह भी पढ़ें: याचिका खारिज फिर भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, SC ने दिया खुशी मनाने का मौका

वहीं प्रधान अध्यापिका पूनम अभिभावकों द्वारा लगाए सभी आरोपों को खारिज करती नज़र आईं। लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं तो फिर अविभावक यहां हंगामा क्यों कर रहे हैं?

ये पहली बार नहीं जब डिवाइन में मनमानी का कोई मामला सामने आया हो। इससे पहले भी स्कूल से कई मनमानी की ख़बर सामने आ चुकी हैं। सवाल ये है कि क्या निजी स्कूल संचालकों में शासन, प्रशासन का कोई खौफ़ नहीं रह गया है।

 

LIVE TV