दिल्ली में डेंगू ने पसारे पांव,723 मरीजों की पुष्टि, एक की मौत

कोरोना के बाद राजधानी दिल्ली में डेंगू,अपने पाव पसार रहा है। नगर निगम के मुताबिक दिल्ली में 16 अक्टूबर तक 723 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें एक मरीज की जान भी जा चुकी है।

खबरों के अनुसार दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड की कमी हो गई हैं। इस तरह कोरोना के समय भी बेड की कमी हो गई थी। कोरोना के समय लोग काफी भयभीत थे। वहीं,कोरोना के मामलों में कमी के बाद अब, दिल्ली में डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। बता दें कि ये स्ट्रेन 2 है,जो काफी घातक है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली मे हालात गंभीर है। दिल्ली में इसी तरह हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं। 2018 में सबसे ज्यादा 1020 मामले सामने आए थे,वहीं, 2020 में करीबन 395 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई थी। मौजूदा समय की बात करें तो 723 मरीजों की पुष्टि हो गई हैं,जिसमें 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है। लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं,जिसके कारण अस्पताल में बेड की कमी हो गई हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण अस्पताल में मरीजों को जगह नहीं मिल पा रहा है,जिसके वजह से मरीजों को अस्पताल के बाहर ही लेटाना पड़ रहा है।

LIVE TV